प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 करोड़ घर के निर्माण का लक्ष्य समय सीमा से पहले पूरा होगा: पुरी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एक करोड़ घर के निर्माण का लक्ष्य समय सीमा से दो साल पहले ही 2020 के अंत तक हासिल कर लिया जाएगा.

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने शहरी विकास परियोजनाओं पर यूपीए सरकार द्वारा 10 सालों में किए गए खर्च के मुकाबले पांच साल में ही 554 प्रतिशत अधिक खर्च किया. पुरी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी मिशन की चौथी वर्षगांठ के मौके पर बोल रहे थे.

पुरी ने बताया कि अब तक 81 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है और 26 लाख घर तैयार हो गए हैं. साथ ही बताया कि 41 लाख घरों की निर्माण प्रक्रिया जारी है. सरकार ने 2015 से 2022 तक सात साल की अवधि में देश भर के शहरी इलाकों में एक करोड़ घर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…