प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 करोड़ घर के निर्माण का लक्ष्य समय सीमा से पहले पूरा होगा: पुरी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एक करोड़ घर के निर्माण का लक्ष्य समय सीमा से दो साल पहले ही 2020 के अंत तक हासिल कर लिया जाएगा.

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने शहरी विकास परियोजनाओं पर यूपीए सरकार द्वारा 10 सालों में किए गए खर्च के मुकाबले पांच साल में ही 554 प्रतिशत अधिक खर्च किया. पुरी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी मिशन की चौथी वर्षगांठ के मौके पर बोल रहे थे.

पुरी ने बताया कि अब तक 81 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है और 26 लाख घर तैयार हो गए हैं. साथ ही बताया कि 41 लाख घरों की निर्माण प्रक्रिया जारी है. सरकार ने 2015 से 2022 तक सात साल की अवधि में देश भर के शहरी इलाकों में एक करोड़ घर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…