World Cup: रोहित शर्मा दुनिया के बेस्ट बैट्समैन, अगले 3 मैच में ऐसी ही फॉर्म में रहने की उम्मीद: कोहली

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उसने मंगलवार को एक कड़े मुकाबले में बांग्लादेश को 28 रन से हराकर टॉप-4 में अपनी जगह तय कर ली. भारतीय टीम की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे. उन्होंने 104 रन की बेहतरीन पारी खेली. यह उनका इस विश्व कप में चौथा और वनडे करियर का 26वां शतक है. भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के कप्तानों विराट कोहली और मशरफे मुर्तजा ने माना कि रोहित की पारी मैच का सबसे अहम पहलू रहा.

मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने अवॉर्ड सेरेमनी में रोहित शर्मा की बात की. क्या रोहित का कैच छूटना महंगा पड़ा? इस सवाल के जवाब में बांग्लादेश के मुर्तजा ने कहा, ‘रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज को कैच छूटना महंगा तो पड़ेगा ही. इसमें ज्यादा सोचने की बात नहीं है. लेकिन हम सिर्फ एक गलती को लेकर अटके नहीं रह सकते हैं. मैदान पर ऐसी गलतियां होती रहती हैं और हमें उन्हें भूलकर आगे बढ़ना होता है.’

जब भारतीय कप्तान विराट कोहली से रोहित शर्मा के शतक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं रोहित शर्मा को वर्षों से देखता आ रहा हूं. वे वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उन्हें खेलते हुए देखना अच्छा लगता है. इत्तफाक से मैं उनके साथ लगातार खेल रहा हूं. इसलिए उनके खेल का पूरा लुत्फ लेता हूं.’ रोहित शर्मा की बेहतरीन फॉर्म पर विराट कोहली ने कहा, ‘रोहित बहुत अच्छा खेल रहे हैं. वे बेहतरीन फॉर्म में हैं. उम्मीद है कि अगले तीन मैचों में भी ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करेंगे.’ बता दें कि भारत विश्व कप में अपने आठ मैच खेल चुका है. वह तीन मैच तभी खेलेगा, जब फाइनल खेलेगा.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…