‘Bunty Aur Babli’ के सीक्वल में इस हीरो के साथ नज़र आ सकती हैं मिस वर्ल्ड Manushi chillar

नई दिल्ली । 2005 में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल बनाने की तैयारी जोरों पर है। इस फिल्म के लिए कई हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं जो ‘बंटी और बबली’ के सीक्वल में नज़र आने वाले हैं।

इस फिल्म के लिए इस बार नए चेहरों की तलाश की जा रही है। 2017 में मिस वर्ल्ड की खिताब जीतने वाली मानुषी चिल्लर के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा हर तरफ है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में बबली का रोल निभाने के लिए मानुषी के नाम पर विचार किया जा रहा है। अभी तक मेकर्स द्वारा बबली के किरदार के लिए कोई नाम पक्का नही किया गया है।

बंटी का किरदार निभाने वाले अभिषेक बच्चन की जगह इस बार सिद्धार्थ चतुर्वेदी लेंगे। सिद्धार्थ ने फिल्म ‘गली बॉय’ में रणवीर सिंह के दोस्त का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। सिद्धार्थ को बंटी का रोल निभाने के लिए साइन कर लिया गया है।

ये फिल्म पहले से काफी अलग होने वाली है। इसबार फिल्म में पहले से भी ज्यादा तड़का होने वाला है। ‘बंटी और बबली’ में पुलिस की भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन इस सीक्वल में नज़र नही आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दो बंटी और दो बबली हो सकती हैं। एक जोड़ी पुराने बंटी-बबली यानी रानी और अभिषेक की होगी और दूसरी में नए किरदार नज़र आएंगे।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…