दु:खों की झड़ी के बाद Kapoor Family में लौटीं ख़ुशियां, Karisma के एक्टर कज़िन की सगाई

नई दिल्ली । कपूर खानदान (Kapoor Family) में लम्बे अर्से बाद ख़ुशियां ने दस्तक दी है। करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), करीना कपूर और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के कज़िन अरमान जैन (Armaan Jain) ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीशा मल्होत्रा (Anissa Malhotra) से सगाई कर ली है। बहन करिश्मा ने इनकी सगाई की रोमांटिक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं।

पिछले कुछ अर्से से कपूर खानदान में दु:खों ने डेरा जमाया हुआ था। राज कपूर निर्मित आरके स्टूडियो का बिकना, ऋषि कपूर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता चलना और फिर राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का निधन होना। अब परिवार को ख़ुश होने का मौक़ा मिला है।

करिश्मा ने भाई अरमान की इंगेजमेंट की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे फेवरिट क्यूटीज़ को बधाई। तस्वीर में अरमान को घुटनों पर बैठकर अनीशा को प्रपोज़ करते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में करिश्मा अरमान और अनीशा के साथ हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में अरमान और अनीशा केक काट रहे हैं।

अरमान, राज कपूर की बेटी रीमा के बेटे हैं, जिनकी शादी दिल्ली के बिज़नेसमैन मनोज जैन से हुई थी। अरमान ने 2014 की फ़िल्म लेकर हम दीवाना दिल से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसे पहले उन्होंने करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फ़िल्मों स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर और एक मैं और एक तू में बतौर सहायक प्रशिक्षण लिया था। अरमान का डेब्यू हालांकि कुछ ख़ास नहीं रहा था।

अनीशा और अरमान के रिश्ते की ख़बर भी 2014 में ही पहली बार सामने आयी थी, लेकिन उस वक़्त अरमान ने खंडन कर दिया था। जैसा कि बॉलीवुड में होता है, अरमान ने अनीशा को बचपन की दोस्त बताते हुए किसी तरह की रिलेशनशिप से इंकार दिया था।

अरमान और अनीशा ने अब जीवन की नई पारी शुरू कर दी है। इस मौक़े पर कपल को बधाई। उम्मीद है कि जल्द अरमान बड़े पर्दे पर भी नज़र आएंगे।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…