SBI के बाद अब IDBI बैंक और OBC का लोन हुआ सस्ता, जानिए क्या है नई दरें

नई दिल्ली । ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और IDBI बैंक ने विभिन्न अवधि के लोन पर ब्याज दर (MCLR) में 0.05 फीसद से 0.15 फीसद तक की कटौती की है। बैंक ने कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने विभिन्न अवधियों के कर्ज पर एमसीएलआर में 0.10 फीसद तक की कटौती करने का फैसला किया है।

एक साल के कर्ज की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) 0.10 फीसद घटकर अब 8.55 फीसद पर आ गई है। एक साल का MCLR मानक दर है। इसी के तहत ऑटो, पर्सनल और होम लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित की जाती है।

इसके अलावा, एक दिन से लेकर छह महीने तक की विभिन्न अवधि के लिए MCLR में 0.05 फीसद से 0.10 फीसद की कमी की गई है। नई दरें 10 अगस्त से प्रभावी होंगी।

वहीं, IDBI बैंक ने एक साल की अवधि के लोन पर MCLR को 0.10 फीसद कम करके 8.95 फीसद कर दिया है। तीन महीने से तीन साल के लिए ब्याज दरों में 0.05 से 0.15 फीसद की कटौती की गई है। एक दिन और एक महीने की अवधि के लोन पर दरें अपरिवर्तित रखी गई हैं। नई दरें 12 अगस्त से लागू होंगी।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…