Air India ने अलग अंदाज में बापू को किया याद, पोट्रेट पेंट कर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके देश की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अलग अंदाज में याद किया है. एयर इंडिया ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरबस 320 (Airbus 320) की टेल पर महात्मा गांधी का पोट्रेट पेंट कर श्रद्धांजलि दी है.

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले देशभर में गांधी जयंती के मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी (Narendra modi) ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. राजघाट के बाद पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट पहुंचे और देश के पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया.

राजघाट में पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और हरदीप पुरी ने भी राष्ट्रपिता को उनकी 150वीं जयंती पर नमन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष राजघाट पर आयोजित प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बापू की समाधि पर पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…