
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. एक्शन और खतरनाक स्टंट से भरपूर फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए नया बेंचमार्क सेट किया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, वॉर ने पहले दिन 53.35 करोड़ की बंपर कमाई कर पुराने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. वॉर हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है.
ये फिल्म ऋतिक और टाइगर के करियर की सबसे सफल फिल्म बन गई है. बड़ी बात ये कि वॉर बॉलीवुड की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. इसने आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (52.25 करोड़) के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है. जबकि ठग्स भारत में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. जानते हैं वॉर ने और कौन कौन-से रिकॉर्ड तोड़े हैं…
#1. हाईएस्ट ओपनर हिंदी फिल्म
पावरफुल एक्शन से भरपूर वॉर ने हिंदी रीजन में 51.60 करोड़ और तमिल-तेलुगू में मिलाकर 1.75 करोड़ कमाए हैं. फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 53.35 करोड़ है. वॉर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.
#2. हाईएस्ट ओपनर (नेशनल हॉलिडे)
वॉर 2 अक्टूबर को गाधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई. फिल्म को 5 दिनों का लंबा वीकेंड मिला है. गांधी जयंती की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है. नेशनल हॉलिडे पर वॉर पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है.
#3. ऋतिक-टाइगर-YRF की हाईएस्ट ओपनर
ये फिल्म ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और यशराज फिल्म्स के लिए वरदान साबित हुई है. वॉर टाइगर-ऋतिक के करियर की हाईएस्ट ओपनर बन गई है. साथ ही यशराज बैनर को भी इस फिल्म ने इतिहास रचने का मौका दिया है.
#4. साय रा नरसिम्हा रेड्डी-जोकर की रिलीज का नहीं असर
वॉर के साथ पर्दे पर साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की साय रा नरसिम्हा रेड्डी और हॉलीवुड की बड़ी फिल्म जोकर रिलीज हुई. सिनेमाघरों में आईं इन दो बड़ी फिल्मों ने वॉर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई पर ब्रेक नहीं लगाया. बंगाल में कई बंगाली फिल्में भी रिलीज हुईं. लेकिन वॉर की कमाई पर कोई ग्रहण नहीं लगा सका.
#5. 2019 में ओपनिंग डे सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
वॉर 2019 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने सलमान खान की भारत (42.30 करोड़), मिशन मंगल (29.16 करोड़), साहो (हिंदी) (24.40 करोड़) और कलंक (21.60 करोड़) के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है.
#6. लिमिटेड रिलीज के बावजूद वॉर की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई
वॉर को भारत में 4000 स्क्रीन्स (हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा) मिली. ओवरसीज में ये फिल्म 1350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. वर्ल्डवाइड वॉर को 5350 स्क्रीन्स मिली. बुधवार को वॉर को इंटरनेशनल मार्केट में लिमिटेड रिलीज मिली. इनमें सिर्फ इवनिंग और नाइट शोज ही शामिल रहे.
#7. वॉर की ऑस्ट्रेलिया में भी बंपर ओपनिंग
वॉर ने ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है. मिड वीक रिलीज के बावजूद ये ऑस्ट्रेलिया में 2019 की हाईएस्ट ओपनर हिंदी फिल्म बन गई है. ये ऑस्ट्रेलिया में ऋतिक रोशन की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.
#8. वॉर के लिए टिकटों की जबरदस्त एडवांस बुकिंग
वॉर को लेकर लोगों में काफी क्रेज है. रिलीज से पहले ही फिल्म का काफी बज बना था. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के मुताबिक, रिलीज से पहले मिडनाइट तक पीवीआर, INOX और सिनेपोलिस में वॉर की 4.05 टिकटें बुक की हुई थीं.