पहली पारी के ‘बॉस’ मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में हो जाते हैं ‘फुस्स’, आकंड़े हैं गवाह

नई दिल्ली । India vs South Africa Mayank Agarwal: सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच में फेल हुए हैं, जिसमें वे अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। अपने छोटे से टेस्ट करियर में पहले शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने वाले मयंक अग्रवाल के टेस्ट आंकड़े अच्छे जरूर हैं, लेकिन दूसरी पारी में वे ज्यादातर मौकों पर फेल साबित हुए हैं।

अपना छठवां टेस्ट मैच खेल रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अभी तक दूसरी पारी में अर्धशतक तक नहीं जड़ा है। पहली पारी में 215 रन तक बना चुके मयंक अग्रवाल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 42 रन से ज्यादा की निजी पारी नहीं खेल पाए हैं। वहीं, टेस्ट मैचों की पहली पारियों में लगभग हर बार कम से कम 50 रन बनाने में सफल हुए हैं।

ये हैं मयंक के टेस्ट के आंकड़े

मयंक अग्रवाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना छठवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इन 6 टेस्ट मैचों की पहली पारियों में मयंक अग्रवाल के बल्ले से 76, 77, 5, 55, 215 और 50* रन निकले हैं। मयंक अग्रवाल सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद या इससे पहले वे 50 रन से कम पर आउट नहीं हुए। (*साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने तक के आंकड़े)

दूसरी पारी में फुस्स हैं मयंक?

मयंक अग्रवाल ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में अभी तक चार बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है। इन चार पारियों में उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन है। मयंक अग्रवाल ने इन चार पारियों में 42 , 16, 4 और 7 रन बनाए हैं। मयंक के बल्ले से टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अब तक 4 पारियों में सिर्फ 69 रन निकले हैं, जो दर्शाता है कि पहली पारी के बॉस मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में फुस्स रहे हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…