‘प्रायश्चित के दिन’ जर्मनी में यहूदी उपासना स्थल पर हमला, यूएन ने की कड़ी निंदा

जर्मनी में हाले शहर में एक यहूदी उपासना स्थल के बाहर बुधवार को हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने इस हमले को गैर यहूदीवाद का त्रासद प्रकटीकरण बताते हुए उसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।

यह हमला पूर्वी जर्मनी के हाले शहर में योम किप्पूर के दिन किया गया जो यहूदियों के लिए पवित्रतम दिनों में गिना जाता है। इसे ‘द डे ऑफ एटोनमेंट’ या ‘प्रायश्चित का दिन’ भी कहा जाता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कथित हमलावर एक दक्षिणपंथी चरमपंथी है।

हमले के समय उसने एक सैनिक जैसी पोशाक पहन रखी थी और वीडियो कैमरा लगाया हुआ था और हमले का सीथा प्रसारण ऑनलाइन किया जा रहा था। यूएन महासचिव के प्रवक्ता स्टेफान दुजारिक की ओर से जारी एक बयान में हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई है।

बयान में उन्होंने इसे बढ़ते गैर-यहूदीवाद की एक और त्रासद प्रकटीकरण के रूप में बताया जिसे योम किप्पूर के पवित्र दिन किया गया। इस तरह की मानसिकता से दृढ़ संकल्प के साथ लड़ने की जरूरत बताई गई है।

सितंबर 2019 में महासचिव गुटेरेस ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र की कार्ययोजना पेश की थी। इस कार्ययोजना का उद्देश्य धार्मिक स्थलों का हमलों से बचाव करना और उनमें प्रार्थना के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करना है।

यूएन महासचिव की ओर से जारी बयान में सरकारों से इस कार्ययोजना को समर्थन देने की अपील की गई है। इसमें कहा गया है कि विश्व भर में उपासना स्थल चिंतन और शांति के लिए सुरक्षित शरणगाह हैं, खूनखराबे और आतंक के नहीं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…