गुरु रंधावा का नया गाना आउफिट हुआ रिलीज

फिल्म उजड़ा चमन में सनी सिंह का बेहद दिलचस्प किरदार नजर आने वाला है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया और अब फिल्म का गाना आउटफिट रिलीज हो गया है. गुरु रंधावा ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. दरअसल इस फिल्म में आउफिट गाने को कुछ नया सा रंग दिया गया है. इस गाने के लीरिक्स भी गुरु रंधावा के ही हैं. आउफिट गाने को सनी सिंह और मानवी गागरू पर फिल्माया गया है. इस गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री बहुत लुभा रही है.

अगर आपको नही पता तो बता दे​ कि सोनू के टीटू की स्‍वीटी और प्‍यार का पंचानामा के दोनों पार्ट को प्रोड्यूस करने वाले अभिषेक पाठक की नई फिल्‍म उजड़ा चमन इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, इसकी कहानी को लेकर लोगों में फिल्‍म को देखने की बेकरारी बढ़ गई है. अभिषेक पाठक इस फिल्‍म के जरिए निर्देशन में भी उतर गए हैं.

फिल्‍म में सनी सिंह, मानवी गागरू, करिश्‍मा शर्मा और ऐश्‍वर्या सखूजा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. कुमार मंगत पाठक ने फिल्‍म को प्रोड्यूस किया है. इसका डायरेक्‍शन अभिषेक पाठक ने किया है.यह फिल्‍म 8 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बता दें कि इसी बैकड्रॉप पर आयुष्‍मान खुराना भी अपनी फिल्‍म बाला 22 नवंबर को सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…