दिशा पटानी ने अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर दिया बड़ा बयान, सामने आई चौकाने वाली बात

कई कलाकारों के पास एक तरफ जहां बॉलीवुड की कई फिल्मों की लाइन है, तो वहीं दिशा पटानी इन सब में अलग हैं. फिलहाल दिशा पटानी के पास तीन फिल्में हैं, और तीनो ही एक दूसरे से बिलकुल अलग है. पिछले हफ्ते सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग शुरू हुई, फिल्म में दिशा पटानी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर दबंग 3 एक्टर के अपोजिट लिया गया है. इन सबके अलावा दिशा पटानी हाल ही में एकता कपूर के साथ फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग करके चंडीगढ़ से वापस आईं है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिशा पटानी के पास फिलहाल मोहिटत सूरी की फिल्म मलंग भी लाइनअप है, तीन फिल्में उनकी झोली में हैं. दिशा पाटनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की. दिशा पटानी ने कहा कि तीनो फिल्मों में उनकी भूमिका बिलकुल अलग-अलग है, साथ ही दिशा पटानी ने ये भी कहा कि सलमान खान की राधे, एकता कपूर की फिल्म और मलंग तीनो ही यूनिक फिल्में है, और उनका रोल बहुत ही ज्यादा चैलेंजिंग है.

अपने काम को लेकर दिशा पटानी बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. दिशा पटानी ने कहा कि अपनी अपकमिंग फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल को निभाने को लेकर वो बहुत ही ज्यादा उत्साहति है. अपने आप में ही तीनों फिल्में बहुत ही ज्यादा यूनिक और चैलेंजिंग है, दिशा ने कहा कि मैं बहुत ही मेहनत कर रही हूं अपनी तीनो फिल्मों के कैरेक्टर को बखूबी निभाने के लिए.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…