
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय टीम के कई और खिलाड़ियों का नाम दिल्ली की टीम में शामिल किया है। विराट कोहली, इशांत शर्मा, शिखर धवन और रिषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों को मंगलवार से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी शिविर के लिए दिल्ली के 30 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
भारत का घरेलू मल्टी डे टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी नौ दिसंबर से शुरू होगी, जिसमें दिल्ली का पहला मुकाबला केरल से होगा। विराट कोहली के भारतीय टीम के साथ व्यस्त रहने के कारण टूर्नामेंट में खेलने की संभावना नहीं है, लेकिन सभी प्रारूपों में नहीं खेलने वाले शिखर धवन और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त नहीं होने पर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पंत खेल सकते हैं रणजी ट्रॉफी
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की टेस्ट टीम में अंतिम एकादश में जगह पक्की नहीं है और वह भी टूर्नामेंट में खेल सकते हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गई। भारतीय टीम में शामिल रहे नवदीप सैनी भी संभावित खिलाड़ियों का हिस्सा हैं।
शिखर धवन और रिषभ पंत के लिए दिसंबर में होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज काफी अहम हैं। अगर धवन और पंत के बल्ले से शॉर्ट फॉर्मेट की इस सीरीज में रन नहीं बनते हैं तो उनका टीम से पत्ता कट सकता है। ऐसे में वे रणजी ट्रॉफी खेलते नज़र आ सकते हैं। यही कारण है कि उनका नाम दिल्ली की संभावित 30 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
दिल्ली की टीम के संभावित 30 खिलाड़ी
विराट कोहली, शिखर धवन, इशांत शर्मा, रिषभ पंत, नवदीप सैनी, कुंवर बिधुड़ी, जोंटी सिद्धू, नीतिश राणा, शिवम शर्मा, विकास टोकस, प्रियांशु विजयरण, धु्रव शौरी, विकास मिश्रा, तेजस बरोका, मनन शर्मा, सुबोध भाटी, हितेन दलाल, शिवांक वशिष्ठ, अनुज रावत, सिमरजीत सिंह, करण डागर, कुणाल चंदेला, कुलवंत खेजरोलिया, ललित यादव, गौरव कुमार, राजेश शर्मा, हिम्मत सिंह, कुलदीप यादव, पवन सुयाल, क्षितिज शर्मा।