इस वजह से Bigg Boss 13 छोड़ने वाले थे सलमान खान, मेकर्स ने ये तगड़ा ऑफर देकर किया राज़ी!

नई दिल्ली । बिग बॉस के बेस्ट होस्ट सलमान खान को हर सीज़न में ये कहते हुए सुना जाता है कि वो ये शो नहीं करना चाहते, लेकिन मेकर्स की ज़िद पर वो मान जाते हैं। कई बार तो सलमान शो को बीच में छोड़ने की धमकी भी दे चुके हैं, हालांकि मेकर्स उन्हें मना ही लेते हैं और सलमान शो नहीं छोड़ते। ‘बिग बॉस 13’ की शुरुआत में भी एक ऐसा वक्त आ गया था जब सलमान स्टेज छोड़कर चले गए थे और उन्होंने बोल दिया था कि वो अब इसका हिस्सा नहीं बनेंगे। लेकिन गनीमत रही की सलमान ने शो नहीं छोड़ा।

अब सलमान खान के शो होस्ट करने से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक ‘बिग बॉस 13’ के एपिसोड एक्सटेंड होने से सलमान खान बिल्कुल खुश नहीं हैं और उन्होंने आगे के एपिसोड शूट करने से इनकार कर दिया। लेकिन मेकर्स ने उन्हें एक बार फिर मना लिया और इस बार उन्हें सलमान को मनाने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट की मानें तो सलमान को मनाने के लिए मेकर्स ने उन्हें हर एपिसोड की 2 करोड़ रुपए फीस देने का फैसला किया है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…