Deepika Padukone को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड, विनर लिस्ट में एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से चुना गया है। फोरम ने दीपिका को 26वें एनुअल क्रिस्टल अवॉर्ड से नवाजा है और दीपिका 2020 की विनर्स लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री हैं। दीपिका को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस को लेकर इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। अब उन्हें दोवास में होने वाली वार्षिक बैठक में सम्मानित किया जाएगा।

इस अवॉर्ड के लिए दीपिका का नाम चयन किए जाने के बाद फोरम की ओर से कहा गया है कि पादुकोण एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित अभिनेता, फैशन आइकन हैं मेंटल हेल्थ एंबेसडर हैं। पादुकोण को 2014 में अपने डिप्रेशन के बारे में पता चला था और उन्होंने इससे निजात पाने के लिए प्रोफेशनल मदद ली थी। जून 2015 में, उन्होंने स्ट्रेस, टेंशन, डिप्रेशन का अनुभव करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आशा देने के लिए द लाइव लव लाफ फाउंडेशन (टीएलएलएलएफ) की स्थापना की थी।’

इस अवॉर्ड की घोषणा के बाद दीपिका ने सम्मान महसूस करते हुए कहा, ‘इस बीमारी से 30 करोड़ से अधिक लोग पीड़ित हैं। डिप्रेशन आज खराब स्वास्थ और दुनिया में मानसिक विकलांगता का कारण है। वैश्कि रूप से कई बीमारियों का कारण भी यही है। यह स्पष्ट है कि अब पहले से कहीं अधिक, हमें आक्रामक तरीके से पता करने की जरूरत है कि एक अदृश्य और अनदेखी स्वास्थ्य और सामाजिक बोझ क्या है।’

साथ ही दीपिका ने स्ट्रेस, टेंशन, डिप्रेशन का अनुभव करने वाले दुनियाभर के लाखों लोगों को यह पुरस्कार समर्पित किया। बता दें कि दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं, जिसमें वो एसिड अटैक पीड़िता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अगले साल फिल्म रिलीज होने वाली है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…