महाराष्ट्र- उद्धव ठाकरे कैबिनेट का विस्तार कल, 36 मंत्री लेंगे शपथ: सूत्र

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena)-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खबर आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मंत्रिमंडल का कल (मंगलवार) को विस्तार हो सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. उद्धव ठाकरे कैबिनेट के इस पहले विस्तार में कुल 36 मंत्री शपथ लेंगे जिसमें 28 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्री शामिल होंगे.

दलगत स्थिति की बात करें तो कल होने वाले कैबिनेट विस्तार में शिवसेना से 13 मंत्री शपथ लेंगे जिनमें से 10 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री होंगे. वहीं एनसीपी से भी 13 मंत्रियों के शपथ लेने की सूचना है. एनसीपी से भी 10 कैबिनेट और 3 राज्यमंत्री शपथ लेंगे. कांग्रेस की बात करें तो इससे करीब 10 मंत्रियों के शपथ लेने की खबर है जिनमें से 8 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री होंगे.

28 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली थी. ठाकरे के बाद शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई ने शपथ ली थी. इनके अलावा एनसीपी नेता जयंत पाटिल,छगन भुजबल ने शपथ ग्रहण की. कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट और डॉ. नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां शिवाजी पार्क पहुंची और सभी मंच पर आसीन रहे. इनमें महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख और उद्धव ठाकरे के भाई राज ठाकरे, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, कपिल सिब्‍बल, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, अजित पवार, नवाब मलिक, छगन भुगबल, प्रफुल्‍ल पटेल, शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता मनोहर जोशी, मध्‍य प्रदेश के सीएम कमलनाथ समेत अन्‍य नेता मौजूद हैं. वहीं, पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी कार्यक्रम में पहुंचे. वहीं, उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्‍नी नीता अंबानी भी मंच पर मौजूद थे.

उद्धव ठाकरे ने की जिला प्रमुखों के साथ बैठक
शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में शिवसेना जिला प्रमुखों की आज बैठक है. उद्धव ठाकरे के सीएम बनने के बाद पहली बार जिला प्रमुखों की बैठक हो रही है. बीजेपी के साथ गठबंधन तोडने के बाद उसका असर जिला -पंचायत स्तर पर हुआ है. इसलिए आने वाले समय के लिए शिवेसना की रणनीति तय होगी. बैठक में उद्धव ठाकरे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…