
समस्त जिला अधिकारी अपने विभागीय कार्यो, लक्ष्यो की समीक्षा स्वयं भी करें, जिससे वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व समस्त शासकीय योजनाओं के लक्ष्य अनिवार्य रूप से प्राप्त किये जा सके। अगर किसी शासकीय योजनाओं में प्राप्त आवंटन लेप्स होता है तो इसके लिये सीधे-सीधे, जिला अधिकारी जिम्मेदार माने जायेंगे। इसका उल्लेख उनके सीआर में भी किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक में उक्त निर्देश समस्त जिला अधिकारियो को दिये। बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विभागो की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी जिला अधिकारियो को दिये।
प्रि – बोर्ड परीक्षा के परिणाम अनुसार कमजोर विद्यार्थियो को दिया जाये मार्गदर्शन
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री तोमर ने शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे प्रि – बोर्ड परीक्षा के परिणाम अनुसार कमजोर पाये गये विद्यार्थियो को मार्गदर्शन एवं कोचिंग की विशेष व्यवस्था पर भी ध्यान रखे। जिससे जिले में वार्षिक परीक्षा का परिणाम अच्छा रहे।
जनमित्र शिविरो में प्राप्त आवेदनो का हो त्वरित निराकरण
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अमित तोमर ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त राजस्व अधिकारियो, जनपदो के सीईओ को निर्देशित किया कि वे अपने प्रभार में लगने वाले जनमित्र शिविरो में प्राप्त आवेदनो का निराकरण निर्धारित समय सीमा में हो जाये, यह सुनिश्चित करेंगे। जिससे संभाग स्तर से होने वाली समीक्षा के दौरान अद्यतन स्थिति सभी के सामने रहे।
वन अधिकार पत्र के दावों का सत्यापन हो जाये
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त एसडीएम एवं जनपदो के सीईओ को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करायेंगे कि वन अधिकार पत्र के लिये प्राप्त दावे के आवेदनो में सत्यापित आवेदको को उप समितियो के पास भेज दिये गये है। साथ ही अन्य दावों का भी सत्यापन का कार्य दु्रतगति से पूर्ण कराया जाये। जिससे पात्र लोगो को वन अधिकार पत्रो का वितरण जल्दी से जल्दी करवाया जा सके।
विकासखण्डों पर पहुंचकर करेंगे समीक्षा
बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियो को बताया कि वे भी अपने स्तर से विकासखण्ड मुख्यालयो पर पहुंचकर समीक्षा के दौर में अगली समीक्षा 29 जनवरी को सेंधवा पहुंच करेंगे। इस दौरान वे स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास, वन अधिकार पत्र, महिला एवं बाल विकास विभाग की विशेष समीक्षा करेंगे। इसलिये जिला अधिकारी इस बैठक में उनके जिम्मेदार पदाधिकारी संबंधित डाटा के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे, यह सुयनिश्चित करेंगे।