अमेरिका : सीनेट ने शुरू किया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महाभियोग ट्रायल का अगला सत्र

अमेरिकी सीनेट ने बुधवार को (स्थानीय समयानुसार) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महाभियोग ट्रायल का अगला सत्र शुरू कर दिया। मंगलवार को दोनों पक्षों की ओर से शुरुआती तर्क पेश करने के बाद बुधवार को अगले सत्र की शुरुआत की गई। अब सीनेट सदस्यों के पास सवाल पूछने के लिए 16 घंटे का समय होगा। यह सत्र रोजाना आठ घंटे के हिसाब से दो दिन तक चलेगा। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच प्रश्न वैकल्पिक होंगे और उन्हें हर हालत में सदन प्रबंधकों या व्हाइट हाउस के रक्षा वकील को निर्देशित किया जाना चाहिए।

रिपब्लिकन सीनेटर सूसन कॉलिन्स, लीजा मरकोव्स्की और मिट रोम्नी ने राष्ट्रपति के सुरक्षा दल से पहला सवाल पूछा है। सवाल किया है, यदि राष्ट्रपति ट्रंप के पास अपने आरोपी व्यवहार के लिए व्यक्तिगत राजनीतिक लाभ उठाने, भ्रष्टाचार को खत्म करना और राष्ट्रीय हितों को बढ़ावा देने जैसा एक और लक्ष्य होता, ऐसे में सीनेट किस तरह अपने आर्टिकल-1 के मूल्यांकन में एक से अधिक लक्ष्यों पर कैसे विचार करना चाहिए?

राजनीति प्रेरित हैं ट्रंप पर लगे महाभियोग के आरोप
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप के बचाव में जुटी टीम ने सीनेट में पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन की उस गवाही पर ध्यान न देने की अपील की जिससे राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग का मामला तूल पकड़ सकता है। लेकिन दिन के अंत तक रिपब्लिकन नेताओं ने मतदान प्रक्रिया को बाधित नहीं करने के संकेत भी दिए। ट्रंप के बचाव में उतरी टीम ने कहा कि राष्ट्रपति पर चलाया जा रहा महाभियोग राजनीति से प्रेरित है।

ट्रंप की ओर से बहस के आखिरी दिन राष्ट्रपति के निजी वकीलों में से एक जे. सेकुलो ने बोल्टन की गवाही को लेकर संदेह जताते हुए कहा कि ट्रंप द्वारा यूक्रेन की सैन्य मदद को लेकर अनुचित आरोप लगाते हुए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने महाभियोग का मुकदमा चलाया है। जबकि ट्रंप के वकील पेट सिपोलोन ने महाभियोग को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह सब एक योग्य राष्ट्रपति को हटाने के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘किसी भी संवैधानिक स्तर से महाभियोग की धाराएं काफी कमजोर हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह एक योग्य राष्ट्रपति को चुनाव के पहले बिना किसी संविधान के उल्लंघन के आधार पर हटाने की कोशिश है।’ पैट सिप्पोलोन ने सीनेट (अमेरिकी संसद के उच्च सदन) से आग्रह किया कि राष्ट्रपति को सत्ता के दुरुपयोग वाले आरोप से बरी कर दिया जाना चाहिए।

बड़े वकील कर रहे ट्रंप का प्रतिनिधित्व
राष्ट्रपति ट्रंप का प्रतिनिधित्व कर रहे वकीलों की टीम में केन स्टार, रॉबर्ट रे, ऐलेन डर्शोविट्स और पैट सिपोल्लोन हैं। केन स्टार और रॉबर्ट रे ने बिल क्लिंटन के लिए उनके खिलाफ चलाए गए महाभियोग मामले में प्रतिनिधित्व किया था और ऐलेन डर्शोविट्स ने पूर्व अमेरिकी फुटबॉलर और अभिनेता ओजे सिंपसन का प्रतिनिधित्व किया है। जे. सेकुलो ट्रंप के निजी वकीलों में एक हैं जो अमेरिका में काफी प्रतिष्ठित वकील हैं।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…