Gold Futures price: सोने की वायदा कीमतों में आई गिरावट

नई दिल्ली । सोने की वायदा कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार को 10 बजकर 24 मिनट पर तीन अप्रैल 2020 के सोने के वायदा भाव में 165 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही थी। इस गिरावट से तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव 40,035 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वहीं, पांच जून 2020 के सोने के वायदा भाव की बात करें, तो इसमें भी गुरुवार को गिरावट देखी जा रही है। इस सोने में गुरुवार को 10 बजकर 38 मिनट पर 137 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी, जिससे यह 40,201 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

उधर चांदी के वायदा भाव में गुरुवार को इजाफा देखा जा रहा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 के चांदी के वायदा भाव में गुरुवार दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर 0.47 फीसद या 215 रुपये की बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी। इस बढ़त से पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 45,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोना गुरुवार को 0.21 फीसद या 3.32 डॉलर की बढ़त के साथ 1,559.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 0.62 फीसद या 0.11 डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ 17.72 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

अब कच्चे तेल की बात करे, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर 19 फरवरी 2020 के क्रूड ऑयल की वायदा कीमत गुरुवार दोपहर 1 बजकर 19 मिनट पर 0.54 फीसद या 20 रुपये की बढ़त के साथ 3,700 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रही थी।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…