राहुल गांधी बोले- भाजपा, आरएसएस की सोच आरक्षण विरोधी, SC/ST का हक छिनने नहीं देंगे

नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट के ‘प्रमोशन में आरक्षण’ के फैसले पर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में जुट गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार और आरएसएस को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि हम आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देंगे, चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले। इधर, संसद में भी प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हंगामा हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा आरक्षण के विरोधी रही है। वे नहीं चाहते कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोग आगे बढ़ें, विकास करें। दरअसल, वे संवैधानिक ढांचे को तोड़ने में जुटे हुए हैं। लेकिन में एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लोगों को बता देना चाहता हूं कि हम आरक्षण को कभी खत्‍म नहीं होने देंगे। फिर नरेंद्र मोदी जी या मोहन भागवत आरक्षण को खत्‍म करने के कितने ही सपने क्‍यों न देख लें। साथ ही उन्‍होंने कहा कि संसद में मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है।

संसद में एलजेपी सांसद ने प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह सरकार आरक्षण विरोधी नहीं है, बल्कि इसने समाज को मजबूत करने का काम किया। ऊंची जाति के जरूरतमंद लोगों को आरक्षण दिया गया। वहीं, लोकसभा में अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में भी एससी/एसटी का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

गौरतलब है कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने अपने एक आदेश में कहा कि राज्य सरकार प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं है। किसी का मौलिक अधिकार नहीं है कि वह प्रमोशन में आरक्षण का दावा करे। विपक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कदम उठाने चाहिए।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…