जब काजोल ने सेल्फी लेने को कहा तो अजय देवगन ने क्लिक कर दी ऐसी फोटो, आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की बॉलीवुड की परफेक्ट जोड़ियों में से एक है। दोनों की शादी को 21 साल हो गए हैं और दोनों एक दूसरे को 25 साल से ज्यादा वक्त से जानते हैं। ऐसे में दोनों की आपस में बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है। वैसे काजोल थोड़ी उत्साहित नजर आती हैं, जबकि अजय देवगन ज्यादा एक्साइटेड नहीं रहते हैं। हाल ही में अजय देवगन ने ऐसा कर भी दिखाया।

दरअसल, काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वी सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में ऐसे कुछ खास बात नहीं है, लेकिन इसका कैप्शन वाकई काफी शानदार है। काजोल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में फिल्म की कहानी बताई है। कैप्शन में काजोल ने बताया कि यह फोटो उस वक्त की है, जब अजय देवगन को सेल्फी लेने के लिए कहा तो उन्होंने ऐसी फोटो क्लिक कर दी।

काजोल ने लिखा-

मैं- बेबी…चलो सेल्फी लेते हैं

पति- आप वहां बैठो मैं फोटो लेता हूं

मैं- सेल्फी का मतलब है कि हम दोनों साथ हो और हम दोनों में से कोई एक फोटो क्लिक करे

उनका जवाब- यह फोटो

वहीं अजय देवगन ने भी यह फोटो शेयर की है और सेल्फी को लेकर बात की है। अज देवगन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- मेरी सेल्फी का वर्जन ये है कि मैं कैमरे के पीछे रहता हूं। बता दें कई इंटरव्यू में जब काजोल और अजय देवगन साथ आते हैं तो वो ऐसी ही कई जानकारी सामने आती है। काजोल और अजय देवगन ने फिल्म हलचल की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से मिले थे।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…