
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) मामले में जल्द सुनवाई की मांग खारिज कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सबरीमाला मामले की सुनवाई के बाद इस मामले की सुनवाई की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट ने सीनियर वकील कपिल सिब्बल के सीएए मामलों पर तत्काल सुनवाई किए जाने का अनुरोध करने के बाद यह टिप्पणी की. सीजेआई ने कहा- महिला अधिकार बनाम धार्मिक परंपरा, सबरीमाला मामले की सुनवाई के बाद इसे सुना जाएगा. आप होली की छुट्टी के बाद फिर तारीख तय करने का निवेदन करें.