ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का खुलासा- सपने में डराते थे भुवी-बुमराह, नींद में आता था पसीना

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं. वे लय में होने पर विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इस दिग्गज क्रिकेटर के सपने में दो भारतीय गेंदबाज आते थे. ये सपने इतने डरावने होते थे कि फिंच की नींद खुल जाती थी. एरॉन फिंच ने हाल में अमेजन पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री-सीरीज ‘द टेस्ट’ में यह खुलासा किया है.

एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान हैं. वे पारी की शुरुआत करते हैं. जब 2018 में ऑस्ट्रेलिया-भारत सीरीज (India vs Australia) खेली गई थी, तो भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के सामने फिंच संघर्ष करते नजर आए थे. भुवनेश्वर ने उन्हें इनस्विंगर पर बार-बार आउट किया था.

एरॉन फिंच ने इस सीरीज को याद करते हुए कहा, ‘उन दिनों डरावने सपने के कारण मेरी नींद खुल जाती थी. मैं सपने में देखता कि भुवनेश्वर मुझे इनस्विंग गेंद पर आउट कर रहे हैं. इस सपने के बाद जब मैं जागता तो पसीना-पसीना हो जाता था.’ भुवनेश्वर ने फिंच को उस सीरीज में छह पारियों में से चार बार आउट किया था.

एरॉन फिंच ने लगभग यही बातें जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के बारे में भी कही. उन्होंने कहा, ‘ऐसा भी कई बार हुआ कि यह सोचते हुए कि कल मुझे बुमराह का सामना करना है, मेरी नींद खुल गई. मैंने सपने में देखा कि वे मुझे आसानी से आउट कर रहे हैं.’ भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. बुमराह ने इस सीरीज में सबसे अधिक 21 विकेट लिए थे.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…