Coronavirus के डर के साए में करण जौहर, क्या Dostana 2 और Takht होगी डिब्बा बंद?

नई दिल्ली: इन दिनों पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस (Coronavirus) की दहशत फैली हुई है. देश में भी वायरस काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स इसके चपेट में आ गए हैं. बीते दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्में रिलीज हुईं लेकिन सभी फिल्मों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा. अब खबर है कि बी-टाउन पर आर्थिक मंदी का असर कुछ इस तरह हूआ है कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्में भी लटक गई हैं. कहा जा रहा है कि करण जौहर ने कोरोना वायरस से हुए आर्थिक नुकसान के चलते अपनी दो बड़ी फिल्में नहीं बनाने का बड़ा फैसला लिया है.

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफडॉटकॉम में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, ”करण जौहर (Karan Johar) अपनी आगामी दो बिग बजट फिल्मों तख्त (Takht) और दोस्ताना 2 (Dostana 2) को लेकर काफी उत्साहित थे. बीते साल करण ने खुद इन फिल्मों का ऐलान किया था. दोनों फिल्मों के कुछ हिस्से शूट भी हो चुके हैं जिनकी तस्वीरें हमारे सामने आ चुकी हैं. लेकिन अब ‘तख्त’ और ‘दोस्ताना 2′ नहीं बनेंगी.”

इस रिपोर्ट की मानें तो करण जौहर के एक करीबी सूत्र से हुई बातचीत के अनुसार, ”तख्त’ को मिल रही धीमी प्रतिक्रियाओं के कारण करण जौहर पहले से ही डाउट थे. इसके साथ ही तख्त फिल्म अपने कंटेंट को लेकर भी चर्चा में रही थी. इसके अलावा तख्त के स्क्रिप्ट राइटर ने हाल ही में एक सांप्रदायिक ट्वीट किया था इसके बाद फिल्म की नेगेटिव पब्लिसिटी हुई थी. इसके बावजूद करण जौहर फिल्म बनाने के लिए तैयार थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते हो रहे नुकसान को लेकर अब ये मुश्किल नजर आ रहा है.’

इसके साथ ही अगर बात की जाए ‘दोस्ताना 2 (Dostana 2)’ की तो यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन की एक और बड़ी फिल्म के तौर पर देखी जा रही है. लेकिन अब इस फिल्म को भी कुछ दिनों तक होल्ड किया गया है. इस फिल्म में अहम किरदार में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य को कास्ट किया गया है. हालांकि धर्मा प्रोडक्शन की ओर से अब तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…