Bank of Baroda ने भी की ब्याज दर में कमी; बैंक के Home Loan, Car Loan हुए और सस्ते

नई दिल्ली । Bank of Baroda ने अपने रिटेल, पर्सनल और MSME लोन पर ब्याज दर में 0.75 फीसद तक की भारी कमी का सोमवार को ऐलान किया। इस तरह 7.25 फीसद की नई दर 28 मार्च से प्रभावी हो गई है। BoB ने बयान जारी कर कहा है कि बैंक ने Baroda Repo Linked Lending Rate (BRLLR) में 0.75 फीसद की कमी की है, जो 28 मार्च, 2020 से प्रभावी हो गया। BRLLR बैंक ऑफ बड़ौदा का एक्सटर्नल बेंचमार्क आधारित लोन है। यह RBI के रेपो रेट से जुड़ा हुआ है। केंद्रीय बैंक ने हाल में रेपो रेट को 5.15 फीसद से घटाकर 4.40 फीसद करने की घोषणा की थी।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने कहा कि सभी तरह के पर्सनल लोन और रिटेल लोन एवं MSME के लिए BRLLR अब 7.25 फीसद पर होगा।

Bank of Baroda के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रमादित्य सिंह खिची ने कहा, ”Bank of Baroda ने आरबीआइ की ओर से दरों में किए गए बदलाव का लाभ तत्काल अपने ग्राहकों को देना का फैसला किया है। हम अपने ग्राहकों से कर्ज के विकल्पों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और आश्वस्त करते हैं कि लोगों को जब भी कर्ज की जरूरत होगी, बैंक उस स्थिति में उनके साथ खड़ा होगा।”

बैंक ने कहा है कि जिन लोगों के लोन पहले से चल रहे हैं, उनकी ब्याज दर को मासिक आधार पर रिसेट किया जाएगा।

आरबीआइ की ओर से रेपो रेट में कमी किए जाने के बाद से देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) एवं Bank of India (BoI) ब्याज दर में कटौती कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस की वजह से उपजे संकट के बीच RBI ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक समय से पहले बुलाई। इस माह के 25-27 मार्च तक चली बैठक में रेपो रेट में 0.75 फीसद और रिवर्स रेपो रेट में 0.90 फीसद की कटौती का ऐलान किया गया। इसके अलावा भी केंद्रीय बैंक ने कई तरह के उपायों की घोषणा की।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…