फिलीपींस में कोरोना वायरस से एक दिन में 29 नए लोगों की मौत, कुल 136 हुई मौतें

मनीला। फिलीपींस में कोरोना वायरस के चलते एक दिन में 29 नए लोगों की मौत हो गई है। इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या देश में 136 हो गई है। इसके अलावा 385 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना के संकट से ग्रस्त है, लेकिन अभी तक इस बीमारी का इलाज नहीं मिल पाया है। वैश्विक तौर पर 50 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है जबकि 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 150 से ज्यादा देशों में यह वायरस पहुंच चुका है। प्रत्येक संक्रमित देश इस वायरस से लड़ने के लिए अपने स्तर पर हरसंभव कोशिश कर रहा है।

चीन के वुहान से फैले इसा वायरस से सबसे ज्यादा ताकदवार देश अमेरिका भी ग्रस्त है। वहां पर 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इससे पहले चीन के बाद इटली और स्पेन जैसे देशों में इस वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आए थे। वहीं भारत भी इस वायरस से ग्रस्त है। भारत में इस वायरस से अभी तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2000 से ज्यादा लोग संक्रमति हैं। इस वक्त भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन भी लगा हुआ। लगभग सभी संक्रमित देशों ने अपने देश में एहतियात बरतना भी शुरू कर दिया है। यही नहीं कई देशों ने तो पूरी तरह अपने देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है।

इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया जिसके चलते सभी लोग परेशान है। आम जनता घरों में कैद है। ऐसे में सभी देश अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ रहे है वहीं कई देश इस वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन भी तैयार कर रहे हैं जिसे मानव पर परीक्षण करने के लिए कम से कम 3 तीन महीने लगने की गुंजाइश है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल तक मानव पर ऐसी वैक्सीन का परीक्षण भी हो जाएगा।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…