लॉकडाउन गाइडलाइन को कमजोर करने वाले राज्यों को गृहमंत्रालय का सख्त संदेश

नई दिल्ली। देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के खतर के बीच लगाए गए लॉकडाउन ( Lockdown ) में 20 अप्रैल सोमवार से कुछ चीजों में छूट दी जानी है। लेकिन इस बीच कई राज्य ऐसे हैं जिन्होंने अपनी सुविधा के आधार पर केंद्र सरकार ( Centra Government ) की ओर से जारी की गई लॉकडाउन गाइडलाइन ( Guideline ) से अलग कुछ अन्य गतिविधियों में छूट की तैयारी की है।

ऐसे में लॉकडाउन की गाइलाइन के कमजोर होने के खतरे के बीच गृहमंत्रालय ने ऐसे तमाम राज्यों को सख्त संदेश दिया है कि वे किसी भी कीमत पर जारी की गई गाइडलाइन के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस संबंध में गृहमंत्रालय की ओर से एक खत भी लिखा गया है।

कोरोना से जंग में जिंदगी हारा पुलिसकर्मी, सिर्फ 6 दिन में चली गई जान

गृह सचिव अजय भल्ला ( Home Secratary ) ने जारी अपने पत्र में लिखा कि कुछ राज्यों ने खुद-ब-खुद आवश्यक गतिविधियों की अपनी सूची बनाई थी और आज से कोविड-19 ( COVID-19 ) के लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट की घोषणा की है।

सरकार ने साफ कहा की इसकी अनुमति नहीं है, उन्‍होंने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की ओर से पिछले माह जारी किए गए निर्देश का भी जिक्र किया।

गृह मंत्रालय ने कहा, “यह ध्यान में आया है कि कुछ राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश आदेश जारी कर उन गतिविधियों की भी इजाजत दे रहे है जो डिजास्‍टर मैनेजमेंट एक्‍ट 2005 के तहत जारी किए गए दिशानिर्देशों में शामिल नहीं हैं।

पत्र में ये लिखा
गृहमंत्रालय की ओर जारी पत्र में गृहसचिव ने लिखा कि “मैं फिर से आपसे अनुरोध करूंगा कि संशोधित समेकित दिेशानिर्देशों का पालन किया जाए, और सभी संबंधितों को दिशानिर्देश सख्ती से लागू करने को कहा जाए और लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।”

2025 में दोबारा आएगा कोरोना वायरस, जानिए क्यों वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

हिंसा और हमले पर जताई नाराजगी
केंद्र सरकार ने राज्‍य सरकारों को लिखे पत्र में हेल्‍थ वर्कर्स के खिलाफ कतिपय लोगों के हमले और हिंसा पर नाराजगी का इजहार किया है।

आपको बता दें कि केरल समेत कुछ राज्यों ने प्रदेश में गाइडलाइन से इतर चीजों और क्षेत्रों में छूट देने की घोषणा की थी। इसी को लेकर गृहमंत्रालय ने सख्ती दिखाते हुए गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की बात कही है।

केरल समेत कुछ राज्यों ने किया था छूट का ऐलान

केंद्र की ओर से दी गई गाइडलाइन में जिन चीजों पर मनाही है उनमें से नाई की दुकानें, रेस्तरां, बुक स्टोर, नगरपालिका सीमा में छोटे और मध्यम उद्योग, छोटी दूरी के लिए शहरों या कस्बों में बस यात्रा, चार पहिया गाड़ियों की पिछली सीट पर दो यात्री समेत कई रियायतों का ऐलान केरल सरकार ने कर दिया है। ऐसे ही कुछ अन्य राज्यों में केंद्र सरकार की गाइडलाइन को ताक पर रखते हुए छूट के निर्देश जारी किए थे, ऐसे में गृहमंत्रालय ने सख्त संदेश देते हुए लॉकडाउन गाइडलाइन को कमजोर ना करने की हिदायत दी है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…