भारत के खिलाफ पाकिस्तान की बड़ी साजिश, सोशल मीडिया पर इसलिए ट्रेंड कराया ‘Islamophobia in India’

पूरे विश्व में इस समय कोरोना वायरस फैला हुआ है और सरकारें इससे बचाव में लगी हुई हैं, लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान अब भी भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगा हुआ है. कश्मीर में लगातार आतंकियों को तो भेजा ही जा रहा है, जिससे हमारी सेना निपटने में लगी हुई है, लेकिन पाकिस्तान इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ जहर उगलने में लगा हुआ है.

पिछले दिनों सबने देखा कि किस तरह से अचानक भारत और अरब देशों के बीच कड़वाहट फैलाने के लिए Islamophobia in India नाम से हैशटैग ट्रेंड कराया जा रहा था और उसके जरिये माहौल बनाने की कोशिश की जा रही थी कि भारत मुस्लिमों के खिलाफ है.

इसमें खासकर ये कोशिश की जा रही थी कि अरब देश किसी तरह से भारत के खिलाफ हो जाएं और लगातार इसी तरह के ट्वीट किये जा रहे थे. लगातार जिन हैशटैग के जरिये ट्वीट को ट्रेंड करवाने की कोशिश की जा रही थी वो इस तरह से थे-

इस ट्रेंड का मुख्य मकसद था कि किसी तरह से अरब देशों को भारत के खिलाफ भड़काया जा सके और इसीलिए पाकिस्तान में ट्रोल आर्मी ने 15 दिन में ही 6493 फेक अकाउंट बना डाले.

इनके जरिये लगातार ट्वीट करते रहे और ट्रेंड करवाते रहे. हालांकि सबसे पहले ट्वीट सउदी स्कॉलर अबीदी जहरानी ने ट्वीट किया था, जिसके बाद लगातार ये ट्वीट बढ़ते गए. ज्यादातर ट्वीट पाकिस्तान से किए गए थे, लेकिन उनकी लोकेशन में अरब देशों को दिखा रखा था. मतलब GPS लोकेशन पाकिस्तान और Twitter Bio Location में अरब देश, जिससे कोई ट्वीट देखे तो लगे कि ट्वीट अरब देशों से किए जा रहे हैं.

Innefu जो एक प्राइवेट कंपनी है, जो साइबर सिक्योरिटी, डेटा माइनिंग और साइबर इंटेलिजेंस को लेकर काम करती है. इस कंपनी ने ही ये रिपोर्ट तैयार की है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरी साजिश के पीछे पाकिस्तान की ट्रोल आर्मी का हाथ था और सबसे ज्यादा ट्वीट या यूं कहे कि सबसे निगेटिव भावनाएं 20 अप्रैल को देखने को मिली थीं. रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे कैपेंन के पीछे भारत के खिलाफ माहौल बनाना था. अरब देशों में बैठे भारतीयों और भारत में मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार की झूठी तस्वीर बनाना था.

इस रिपोर्ट के मुताबिक गल्फ न्यूज भी फेक न्यूज़ के इस दुष्प्रचार में शामिल हो गया था और भारत में भी कुछ लोग थे जो पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार को फैलाने में शामिल थे. अली शोहराब और मोहम्मद आसिफ खान ने भी Islamophobiainindia को लेकर ट्वीट किए और यहां तक की इसे WorldTrend कराने की बात की.

मतलब साफ है कि पाकिस्तान और अरब देशों में बैठे कुछ लोग लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलने मे लगे हुए थे और लगातार भारत और अरब देशों के खिलाफ माहौल खराब करने में लगे हुए थे.

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…