जयपुर में फूटा कोरोना बम, केंद्रीय कारागार में मिले 48 कोरोना पॉजिटिव

जयपुरः कोरोना राजस्थान में भी टूटकर कहर बरपा रहा है. सबसे अधिक प्रभावित पिंक सिटी है. यहां कई इलाकों में संक्रमण ने दस्तक दी है और लोगों को परेशानी में डाल दिया है. अब इस संकट से जयपुर जेल भी अछूती नहीं रही है. शनिवार की सुबह

मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर जिला जेल में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है. यहां सुबह 48 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जेल में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के कारण यहां अब हड़कंप मचा हुआ है.

जेल अधीक्षक भी हैं कोरोना संक्रमित
गुरुवार शाम जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल के सुप्रीटेंडेंट के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद यहां सभी कैदियों की सैपंलिंग हुई, जिसमें पहले दिन नौ कैदियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद जेल में सैनिटाइजेशन कर संपर्क में आए कई लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. इसके बाद शनिवार को जब यह सामने आया कि जेल में 48 लोग कोरोना संक्रमित हैं तो हड़कंप मच गया.

पिछले तीन दिन में 200 से अधिक मामले सामने आए
वर्तमान में जयपुर जिला जेल में 423 कैदी हैं. इनमें से कुल 124 पॉजिटिव आ चुके हैं. साथ ही सेंट्रल जेल में इस समय 1172 कैदी हैं. दोनों ही जेलों में युद्ध स्तर पर सैंपल लिये जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में प्रवासियों के आने से कोरोना के मामलों में तेजी आई है. अब तक प्रदेश में 360 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. प्रदेश में पिछले तीन दिन से 200 से अधिक मामले सामने आना चिंता का विषय बन गया है.

लाए जा रहे हैं प्रवासी राजस्थानी
16 मई (शनिवार) को दोपहर 2 बजे तक अजमेर में 4, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 6, चित्तौड़गढ़ में 1, डूंगरपुर में 21, जयपुर में 122, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 6, कोटा में 1, पाली में 1, सीकर में 1, सिरोही में 2 व उदयपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले तीन दिन से 200 से अधिक मामले सामने आना चिंता का विषय बन गया है. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश लाने के लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं और लगभग डेढ़ सौ प्रवासी राजस्थानी विदेशों से आ चुके हैं.

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…