मध्य प्रदेश में पुजारियों को मिलेगा गुजारा भत्ता, सरकार ने जारी की राशि

भोपाल: मध्य प्रदेश के मठ-मंदिर के पुजारियों को खर्च चलाने में दिक्कत न हो इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने 8 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं. इस बात की जानकारी धर्मस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) मनोज श्रीवास्तव ने दी. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से मठों और मंदिरों के पुजारियों को खर्च चलाने में दिक्कत न हो इसके लिए सरकार ने यह राशि जारी की है.

धर्मस्व विभाग के एसीएस मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि शिवराज सरकार की तरफ से जारी 8 करोड़ रुपए का प्रयोग पूजारियों को गुजारा भत्ता दिए जाने के तौर पर किया जाएगा. इसका लाभ राज्य के सभी छोटे-बड़े मठों के पुजारियों को मिलेगा.

आपको बता दें कि पिछले दिनों कमलनाथ (Kamalnath) ने सीएम शिवराज को पत्र लिख कर छोटे-बड़े मठ में पूजा के लिए 5,000 रुपये प्रति माह, जबकि पुजारियों को 7500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने की मांग की थी.

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…