रमजान के महीने में बिकिनी VIDEO शेयर कर ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस, आए ऐसे रिएक्शन

अभिनेत्री व मॉडल मंदाना करीमी (Mandana Karimi) जल्द ही वेब सीरीज ‘द कसीनो’ में नजर आएंगी. इस वेब सीरीज के चर्चा में आते ही एक बार फिर मंदाना करीमी की खूबसूरती सुर्खियों में छाई है. लंबे अरसे बाद मंदाना करीमी (Mandana Karimi) किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. लेकिन वह सोशल मीडिया पर लगातार अपने बोल्ड और हॉट लुक्स के कारण लोगों की फेवरेट बनी रहती हैं. लेकिन हाल ही में मंदाना ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसके कारण वह ट्रोल हो गई हैं.

जी हां! इस वीडियो को मंदाना ने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. लेकिन लोगों को इस बात से एतराज है कि उन्होंने रमजान के पवित्र महीने में बिकिनी वाला वीडियो शेयर किया. इस बात को लेकर लोग अब उन्हें काफी अजीब रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं लोग इस पोस्ट पर मंदाना को धर्म का पाठ भी पढ़ा रहे हैं.

आपको बता दें कि लंबे समय से मंदाना स्क्रीन से दूर थी और अब वह वेब सीरीज ‘द कसीनो’ में नजर आने वाली हैं. इस परियोजना का उन्हें काफी लंबे समय से इंतजार था. मंदाना ने कहा, “जब मेरे सामने ‘द कसीनो’ की पेशकश की गई, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. मुझे यकीन नहीं हो रहा था. दो सालों तक मेरे पास कोई भी काम नहीं था, मेरे लिए यह काफी मुश्किल भरा था.”

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…