
केंद्र के निर्देशों के अनुरुप झारखंड में भी 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व में ही स्पष्ट कर चुके हैैं कि राज्य सरकार केंद्र के निर्देश पर पूरी तरह से अमल करेगी। उन्होंने रमजान के दौरान छूट देने से आने वाली परेशानी का जिक्र करते हुए भी उल्लेख किया था कि जोखिम लेना ठीक नहीं होगा। केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद रविवार की देर रात मुख्य सचिव सुखदेव सिंह केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए। बैठक में देशभर के तमाम राज्यों के मुख्य सचिव शामिल थे। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि राहत उपायों के बिंदुओं पर सोमवार को राज्य सरकार गाइडलाइन जारी करेगी। गौरतलब है कि लाकडाउन-तीन के दौरान ग्रीन व आरेंज जोन में किसी प्रकार की छूट देने से राज्य सरकार ने स्पष्ट इन्कार कर दिया था। उधर रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने संबंधी योजना दीदी किचन को 31 मई तक चलाने का आदेश जारी किया।
वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने भी स्पष्ट किया कि लाकडाउन को लेकर आरंभ से हम केंद्र सरकार के निर्णय के साथ हैैं। केंद्र का जो गाइडलाइन होगा, उसका हम पालन करेंगे। कहा कि अभी बड़े पैमाने पर बाहर से मजदूर आ रहे हैैं। इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। अभी तक जो रियायत दी गई थी, वह जारी रहेगी। इस फैसले पर कैबिनेट सहमत है।