राजस्थान के मख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत बोले- केंद्र का पैकेज नाकाफी है

राजस्थान के मख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित पैकेज को नाकाफी बताते हुए कहा कि इस पैकेज में राज्य सरकारों को कोई अधिक राहत नहीं दी गई है। पैकेज पर उन्होंने कहा कि देर आए, दूरस्त आए, लेकिन इसमें बड़ा कुछ भी नहीं है। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार को प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

राज्य के बीच तालमेल का काम केंद्र सरकार को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को प्रवासी मजदूरों के लिए वाहन उपलब्ध कराने चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मनरेगा में राज्यों की अधिक मदद करनी चाहिए।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी श्रमिकों को राहत पहुंचाने के लिए काम कर रही है। शेल्टर होम में उनके ठहरने और बसों के माध्यम से उनके गृह राज्य की सीमा तक पहुंचाने का प्रबंध किया है। श्रमिक स्पेशल बसें चलाई जाएगी।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…