Market Live: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, 8900 पर टिकने की कोशिश में Nifty, सेंसेक्स 30,400 के करीब

घरेलू शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.58 अंक गिरकर 30159 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10 अंक ऊपर 8889 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिख रही है। वहीं शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 75.60 के स्तर पर पहुंच गया।

11:10 बजे: बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। निफ्टी जहां 8900 के ऊपर टिकने के लिए जद्दोजहद कर रहा है तो वहीं सेंसेक्स 194 अंकों की बढ़त के साथ 30390 पर है। निफ्टी बैंक में दबाव साफ दिख रहा है। सेंसेक्स जहां आज के ऊपरी स्तर से 200 अंक फिसल चुका है वहीं निफ्टी भी 9,000.05 से 60 अंक नीचे आ चुका है। निफ्टी 50 के 36 शेयर हरे तो 14 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
.
मंगलवार को बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 700 से ज्यादा अंक ऊपर नीचे होने के बाद 30 प्रमुख शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 167.19 अंक बढ़कर 30,196.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.85 अंक की बढ़त के साथ 8,879.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा। कंपनी का शेयर 11 प्रतिशत तक चढ़ गया। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक एयरटेल के प्रति उपयोक्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में बढ़ोत्तरी से उसके शेयर में उछाल देखा गया। बता दें मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिखी थी। डाऊ जोंस करीब 400 अंक गिरकर बंद हुआ था। वहीं S&P 500 1 फीसद टूटा था।

आज से खुल रहा है रिलायंस का राइट इश्यू

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का राइट इश्यू 20 मई को खुलकर तीन जून 2020 को बंद होगा। राइट इश्यू के तहत आरआईएल के प्रत्येक 15 शेयर के बदले एक शेयर दिया जाएगा। यह शेयर 1,257 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर आवंटित किए जायेंगे। राइट इश्यू के लिए आवेदन करते समय शेयरधारक को 314.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करना होगा। शेष 942.75 रुपये की राशि को दो किस्तों में चुकाना होगा। कंपनी अपने मेगा राइट इश्यू से मिलने वाली राशि में से तीन- चौथाई का इस्तेमाल कुछ कर्ज चुकाने में करेगी। राइट इश्यू के पेशकश दस्तावेज में इसका उल्लेख किया गया है।आरआईएल को उसके प्रस्ताविति राइट इश्यू से कुल मिलाकर 53,036.13 करोड़ रुपये की प्राप्ति होने की उम्मीद है। यह

एफपीआई ने मई में की वापसी

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अप्रैल में भी भारतीय बाजार में बिकवाली जारी रखी, हालांकि अप्रैल 2020 में निकासी की रफ्तार कुछ कम हो गई। अप्रैल में एफपीआई ने 90.40 करोड़ डालर की शुद्ध बिकवाली की। उसके बाद मई 2020 में एफपीआई ने भारतीय बाजार में वापसी की और 12 मई तक 2.8 अरब डालर की शुद्ध खरीदारी उन्होंने की।

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…