युवा सम्मेलन में बोले अमित शाह: राज्य के युवा हमारे साथ है, गलतफहमी में न रहे पटनायक सरकार

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने दो-दिवसीय ओडिशा के दौरे पर है। अपने दूसरे दौरे के दिन शाह ने ओडिशा के बलांगीर में युवा सम्मेलन के दौरान राज्य की पटनायक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं ओडिशा के लोगों को बता देना चाहता हुँ कि त्रिपुरा में भाजपा ने जितने वोट हासिल किए. उससे कहीं ज्यादा वोट वह ओडिशा के चुनावों में हासिल करेगी।

साथ ही शाह का कहना है कि ओडिशा में फैसला त्रिपुरा से बड़ा होगा। शाह ने तंज कसते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक डरे हुए है, हम नही।

उन्होंने नवीन पटनायक के डर की वजह भी बताई, कहा कि राज्य के युवा हमारे साथ है, न कि राज्य सरकार के साथ।

रैली करने से पहले शाह ने बलांगीर के एक दलित परिवार के घर पर ओडिशा का परांपरिक भोजन ओडिआ का आहार किया।

शाह के दो दिवसीय दौरे में उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रभारी अरूण सिंह भी है। दलित के घर में भोजन करते वक्त उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा भी मौजूद रहें।

इससे पहले शाह ने बलांगीर में पत्रकारों से बात करते वक्त राज्य की पटनायक सरकार को घरते हुए कहा कि पिछले 18 सालों से राज्य सरकार वहां पर राज कर रही है। लेकिन फिर भी वहां के लोगों की जरूरतों को पूरा कर पाने में सरकार नाकाम है।

साथ ही साह का कहना था कि सरकार ने सालों तक राज किया लेकिन फिर भी वह जनता को पीने योग्य पानी भी देने में नाकाम है। जिस तरह से लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, उससे मैं साफ कह सकता हूं कि सूबे में परिवर्तन तय है। लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है।’

  • Related Posts

    सांसद अफजाल अंसारी पर धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज

    महाकुंभ स्नान को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले सांसद अफजाल अंसारी पर एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में 13 फरवरी की रात में शादियाबाद थाने…

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…