नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई शुरू

नई दिल्लीः नोटबंदी के दौरान बैंकों में नकद जमा कराने वाले करीब 1 लाख लोगों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये वो लोग हैं जिन्होंने बैंकों में जमा रकम के हिसाब से रिटर्न फाइल नहीं किया है। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 3 लाख 4 हजार नोटिस भेजे थे जिसमें 2 लाख 9 हजार लोगों ने नोटिस का जवाब दिया था। 95 हजार लोगों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया था अब इन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी तरफ, यह भी जानकारी मिली है कि 10 लाख रुपए से कम जमा करने वालों पर सरकार कड़ी कार्रवाई के मूड में नहीं हैं। 10 लाख रुपए से कम जमा करने वालों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो उनकी इनकम में वो रकम जोड़ दी जाएगी। जबकि मोटी रकम वालों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो सर्वे, छापेमारी हो सकती है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…