दूसरी बार आज वाअज में शामिल होंगे मोदी, सैयदना भी 15 मिनट बोलेंगे हिंदी में

इंदौर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल मौला की वाअज में शामिल होंगे। वे सुबह 11 बजे सैफीनगर पहुंचेंगे और करीब 40 मिनट रुकेंगे। यह दूसरा मौका होगा, जब मोदी मोहर्रम की वाअज (प्रवचन) में शामिल होंगे। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए वे सूरत में हुई मोहर्रम की वाअज में शामिल हुए थे।

कार्यक्रम में सैयदना 15 मिनट हिंदी में बोलेंगे। इसके बाद 15 मिनट प्रधानमंत्री और 10 मिनट मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि वाअज में सैयदना गुजराती, उर्दू और अरबी का इस्तेमाल करते हैं।

मोदी मस्जिद के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे और सैयदना के तख्त के पीछे स्थित गेट से बाहर निकलेंगे। पिछले गेट के सामने स्थित मकान में जरूरत पड़ने पर मोदी के रुकने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी।

हर आने-जाने वाले की निगरानी
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते सैफीनगर मस्जिद के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को एसपीजी के हवाले कर दिया गया है। अधिकारियों ने सारे इंतजामों का जायजा लिया। सैफीनगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। हर आने-जाने वाले की निगरानी की जा रही है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…