राष्ट्रपति कोविंद की यात्रा के दौरान भारत, वियतनाम रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत

हनोई: भारत और वियतनाम दोनों देशों के बीच रक्षा और तेल एवं गैस क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग और मजबूत बनाने पर सहमत हुये हैं। यह सहमति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की वियनाम के राष्टूपति न्गुयेन फू टूोंग के साथ मंगलवार को हुई बातचीत में बनी।

कोविंद यहां तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर उनका वियतनाम के राष्ट्रपति भवन पर भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति कोविद की यह दक्षिण पूर्वी एशियाई और किसी आसियान देश की पहली यात्रा है। दोनों नेताओं के बीच बातचीत में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

राष्ट्रपति कोविद ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति फु ट्रोंग के साथ मेरी बातचीत काफी व्यापक और फलदाई रही। हमारे बीच बातचीत में सभी द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग पर विस्तृत बातचीत हुई।’’ दोनों नेताओं ने शांतिपूर्ण और समृद्ध भारत- प्रशांत क्षेत्र पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के आधार पर यह होना चाहिऐ। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच रक्षा, परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस, ढांचागत विकास, कृषि और नवोन्मेष आधारित क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने पर भी सहमति बनी है।’’

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…