पेट्रोल-डीजल लगातार छठे दिन महंगा हुआ, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का रेट 72.24 रुपए

पेट्रोल-डीजल के रेट में मंगलवार को लगातार छठे दिन बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 7 पैसे बढ़कर 72.24 रुपए हो गई। मुंबई में भी पेट्रोल 7 पैसे महंगा हुआ है। वहां रेट 77.87 रुपए पहुंच गया है। मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतों में 10 से 11 पैसे का इजाफा हुआ है।
कोलकाता में पेट्रोल 74.33 रुपए
मेट्रो शहरों में पेट्रोल

शहर सोमवार को रेट (रु/लीटर) मंगलवार को रेट (रु/लीटर) बढ़ोतरी
दिल्ली 72.17 72.24 7 पैसे
मुंबई 77.80 77.87 7 पैसे
कोलकाता 74.26 74.33 7 पैसे
चेन्नई 74.95 75.02 7 पैसे
मेट्रो शहरों में डीजल

शहर सोमवार को रेट (रु/लीटर) मंगलवार को रेट (रु/लीटर) बढ़ोतरी
दिल्ली 67.54 67.64 10 पैसे
मुंबई 70.76 70.86 10 पैसे
कोलकाता 69.33 69.43 10 पैसे
चेन्नई 71.38 71.49 11 पैसे
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 28 फरवरी से लगातार इजाफा हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के रेट और रुपए-डॉलर के एक्सचेंज रेट के आधार पर तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट तय करती हैं। इसके लिए 15 दिन पहले भारतीय क्रूड बास्केट के रेट को ध्यान में रखा जाता है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…