सोने में मामूली गिरावट, चांदी जस की तस, आज क्या रहे दाम

स्थानीय ज्वेलरों की ओर से मांग कम रहने के कारण सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना महज 20 रुपये गिरकर 33,430 रुपये प्रति 10 ग्राम का रह गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक चांदी बिना किसी बदलाव के 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर कायम रही। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय ज्वेलरों के बीच मांग कम रहने के कारण सोने में मामूली गिरावट आई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में हालांकि तेजी रही। न्यूयॉर्क में सोना मजबूत होकर 1,290.45 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर पहुंच गया, जबकि चांदी 15.14 डॉलर प्रति औंस पर कायम रही। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद खरा सोना 20 रुपये गिरकर 33,430 रुपये प्रति 10 ग्राम का रह गया और 99.5 फीसद खरा सोना 40 रुपये गिरकर 33,260 रुपये प्रति 10 ग्राम का रह गया।

आठ ग्राम सोने की गिन्नी हालांकि 26,400 रुपये प्रत्येक के भाव पर कायम रही। चांदी हाजिर बिना किसी बदलाव के 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर कायम रही, जबकि वीकली डिलीवरी 594 रुपये मजबूत होकर 38,709 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी के सिक्कों की कीमत प्रति सैकड़ा 80,000 रुपये खरीद और 81,000 रुपये बिक्री के स्तर पर कायम रही।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…