टीवी स्टार काइली जेनर बनीं दुनिया की सबसे यंग अरबपति, मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ा

अमेरिकी मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर दुनिया की सबसे युवा अरबपति बन गई हैं। प्रतिष्ठित फो‌र्ब्स मैगजीन द्वारा जारी दुनियाभर के अरबपतियों की सूची में 21 साल की काइली को भी जगह मिली है। काइली ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से सबसे कम उम्र के अरबपति का खिताब छीना है। मार्क 23 साल की उम्र में अरबपति बने थे।

काइली की तीन साल पुरानी कंपनी काइली कॉस्मेटिक ने पिछले साल 36 करोड़ डॉलर (करीब दो हजार करोड़ रुपये) का कारोबार किया। 90 करोड़ डॉलर (करीब छह हजार करोड़ रुपये) की कुल पूंजी वाली इस कंपनी के सभी शेयर काइली के पास हैं। फो‌र्ब्स सूची में अपना नाम शामिल होने पर काइली ने कहा, ‘मैंने ऐसा कुछ सोचा नहीं था। मैं भविष्य नहीं देख सकती। सबसे कम उम्र की अरबपति बनने पर मुझे बेहद खुशी है। इसे मैं अपनी शाबाशी मान रही हूं।’

फो‌र्ब्स सूची के अनुसार, ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। उनके पास 131 अरब डॉलर (करीब नौ लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 19 अरब डॉलर (करीब एक लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है। सूची में शामिल सभी अरबपतियों की कुल संपत्ति 9.1 लाख करोड़ डॉलर (करीब 642 लाख करोड़ रुपये) से घटकर 8.7 लाख करोड़ डॉलर (करीब 614 लाख करोड़ रुपये) रह गई है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति भी घटी है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…