मायावती का किरदार निभायेगी विद्या बालन

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर विद्या बालन सिल्वर स्क्रीन पर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती का किरदार निभाती नजर आ सकती है।

विद्या बालन को बायोपिक का क्वीन कहा जाता है। उन्होंने अब तक जितनी फिल्मों में काम किया है उससे अधिक तो उनकी बायोपिक फिल्मों को लेकर चर्चा होती रही है, जिसमें इंदिरा गांधी तक का नाम शामिल है। चर्चा है कि विद्या, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के जीवन पर बनने वाली फिल्म में लीड रोल में नजर आ सकती हैं।

फिल्म निर्देशक सुभाष कपूर मायावती की जीवनी पर एक फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। जिसमें वह बतौर अभिनेत्री विद्या बालन को बतौर अभिनेत्री लेने की सोच रहे हैं। निर्देशक सुभाष कपूर इसके पहले टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की जीवनी पर बन रही फिल्म मुग़ल का निर्देशन करने वाले थे लेकिन मी टू अभियान में उनका नाम आने के बाद वह फिल्म उनसे छीन ली गई।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…