व्यक्ति की हत्या के जुर्म में तीन लुटेरों को उम्रकैद की सजा

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने एक व्यक्ति को लूटने के बाद उसकी हत्या करने के जुर्म में तीन लुटेरों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव ने गुलफाम, नरेंद्र शर्मा और सुलेमान को भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 394 और 411 के तहत दोषी ठहराया। उन पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

सरकारी वकील जितेंद्र त्यागी के अनुसार, राशिद 27 जून 2015 को अपनी मोटरसाइकिल से ककरौली पुलिस थाने के तहत आने वाले अपने गांव से खतौली जा रहा था जब तीनों ने उसे गोली मार दी और उसकी मोटरसाइकिल तथा सामान लूट लिया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटा गया सामान बरामद कर लिया।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…