तो मां की वजह से नहीं हो पा रही है सलमान खान की शादी, पिता सलीम खान ने अब किया खुलासा

बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले अभ‍िनेता सलमान खान 53 साल के हो चुके हैं। इस उम्र में भी सलमान खान एक के बाद एक शानदार फ‍िल्‍में देते जा रहे हैं। अगले महीने ईद के मौके पर उनकी फ‍िल्‍म भारत रिलीज होने वाली है जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी। उधर, वह दबंग सीरीज की तीसरी फ‍िल्‍म की भी शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्‍हा।

फैंस को जितना इंतजार सलमान खान की फ‍िल्‍मों का रहता है, उतना ही उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। आखिर कोई नहीं बता पाता है कि सलमान खान कब दूल्‍हा बनेंगे। खुद सलमान खान के पास इसका जवाब नहीं है कि वह कब शादी करेंगे। कई बार प्रेसवार्ता में वह इन सवालों का गोलमोल जवाब देकर बच निकलते हैं। अब उनके प‍िता सलीम खान ने बताया क‍ि उनकी शादी क्‍यों नहीं हो पा रही है।

सलीम खान ने सलमान खान की शादी को लेकर एक इंटरव्‍यू में ऐसी बात कही है, जो हैरान कर देने वाली है। उनके पिता का कहना है कि सलमान खान जब किसी के साथ रिलेशन में रहते हैं तो शुरुआत में सब अच्‍छा अच्‍छा होता है। लेकिन कुछ दिन बात मामला खराब हो जाता है। सलमान खान उस लड़की में अपनी मां की झलक देखने लगते हैं। यहीं से मामला खराब हो जाता है।

सलीम खान ने आगे कहा कि खैर अभी वह अपनी फ‍िल्‍मों में इतने व्‍यस्‍त हैं कि उनके पास परिवार तक के ल‍िए वक्‍त नहीं है। ऐसे में उनकी शादी कब होगी, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। सलमान के फैंस चाहते हैं कि वह जल्‍दी से अपने भाईजान को दूल्‍हा बने देखें।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…