इस वजह से कुणाल खेमू का पैर पकड़कर फूट-फुटकर रोये तैमूर, करीना को आ सकता है गुस्सा

बॉलीवुड की स्लिम फिट गर्ल कही जाने वाली करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर मीडिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्टार किड हैं और उनकी बहन इनाया को भी लोग खूब पसंद करते हैं, इनाया और तैमूर की बॉन्डिंग तस्वीरों और वीडियो में नजर आती हैं और दोनों की जैसी ही कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर आता है वैसे ही वायरल होने लगता है. वहीं अब हाल ही में सोशल मीडिया पर तैमूर का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो बहुत फनी है.

जी दरअसल इस वीडियो में फूफा कुणाल खेमू का तैमूर पैर पकड़े नजर आ रहे हैं. हुआ यूँ कि कुणाल खेमू अपने परिवार संग लंदन में छुट्टियां एंजॉय करने के लिए गए हुए हैं और वहीं वह कायनात और इनाया को गोद में लेकर घूम रहे हैं लेकिन तैमूर को नहीं लिया इस कारण तैमूर फूट-फूटकर रो रहे हैं और गोद में जाने की जिद कर रहे हैं. आपको बता दें कि सोहा अली खान , इनाया खेमू और कुणाल खेमू की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और ऐसे में कुणाल खेमू तैमूर और इनाया संग काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

वहीं करीना कपूर ( और सैफ अली खान दोनों ही अपने आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी कारण उन्होंने तैमूर को बुआ सोहा अली खान के साथ छोड़ा हुआ है. इसी के साथ तैमूर की दोस्त रणविजय सिंह की बेटी कायनात भी वहीं लंदन में रहती हैं और इनाया, कायनात और तैमूर बहुत अच्छे दोस्त हैं और तीनो बहुत मस्ती करते हैं.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…