अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में नई वैकल्पिक वीजा आपूर्ति सेवा शुरू की

इस्लामाबाद: अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान (Pakistan) में नई वैकल्पिक वीजा आपूर्ति सेवा शुरू की है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दूतावास ने बुधवार को ट्वीट के जरिए कहा कि पाकिस्तानी अपने दरवाजे पर अमेरिकी वीजा प्राप्त करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि यह सेवा वैकल्पिक है और इस पर वितरण शुल्क भी लगेगा.

ट्वीट में लिखा था, “अच्छी खबर, हम आपके लिए अमेरिका (US) वीजा को घर पर पहुंचाने की वैकल्पिक सेवा शुरू करने जा रहे हैं. इस सेवा के लिए कैश ऑन डिलीवरी (वितरण के बाद शुल्क चुकाने की सुविधा) सुविधा दी गई है, जिसके लिए 700 पाकिस्तानी रुपये लगेंगे, हम आपका वीजा और पासपोर्ट किसी भी पाकिस्तानी पते पर भेजेंगे. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया में ‘प्रीमियम डिलीवरी’ का विकल्प चुनें.”

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…