T20I में श्रीलंका के खिलाफ 94 की औसत से रन बनाने वाले विराट तोड़ सकते हैं रोहित का रिकॉर्ड

नई दिल्ली । विराट कोहली के लिए पिछला साल उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के लिहाज से काफी अच्छा बीता और अब वो 2020 का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेंगे। जाहिर है विराट की यही कोशिश होगी कि वो इस टीम के खिलाफ एक अच्छी पारी खेलकर साल का आगाज शानदार तरीके से करें। T20I में विराट का रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ अब तक बेहद शानदार रहा है साथ ही विराट के पास रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड को तोड़ने का भी बेहतरीन मौका होगा।

विराट ने श्रीलंका के खिलाफ T20I में बनाए हैं 94.33 की औसत से रन

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक अपने करियर में सिर्फ चार मैच खेले हैं। इन चार मैचों में उन्होंने 94.33 की औसत से रन बनाए हैं जो अपने आप में काफी शानदार है। विराट ने इस टीम के विरुद्ध खेले चार मैचों में कुल 283 रन बनाए हैं और उनकी बेस्ट पारी 82 रन रही है। विराट की खास बात ये रही कि उन्होंने चारों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली। जाहिर है इस बार भी वो अपने इस खास सफर को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे।

वहीं विराट के पास इस मैच में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का भी शानदार मौका होगा। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेले 15 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 22.23 की औसत से कुल 289 रन बनाए हैं। वहीं विराट के नाम पर 283 रन हैं। यानी अगर वो इस मैच में 7 रन और बना लेते हैं तो वो श्रीलंका के खिलाफ भारत की तरफ से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे।

वहीं आपको बता दें कि भारत की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ अब तक T20I में शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 22 दिसंबर 2017 में ये कमाल किया था। इंदौर में खेली इस पारी में उन्होंने 118 रन बनाए थे। इसके बाद से अब तक भारत की तरफ से खेलते हुए किसी भी अन्य बल्लेबाज ने ये कमाल यानी श्रीलंका के खिलाफ शतक नहीं लगाया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई अन्य बल्लेबाज इस उपलब्धि को हासिल कर पाता है या नहीं।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…