अब संपत्ति की रजिस्ट्री होते ही होगा नामांतरण, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, भ्रष्टाचार से भी मिलेगी मुक्ति

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग में अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रजिस्ट्री के बाद अब जल्द नामांतरण की प्रक्रिया होगी. इसके लिए सुगम एप में ऐसी व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि प्रदेश भर में हर दिन करीब 8 हजार संपत्तियों की रजिस्ट्री होती है. इसके चलते खरीदार को इसे अपने नाम पर दर्ज कराने के लिए एक महीने से लेकर 90 दिन तक का इंतजार करना पड़ता है. इसके लिए तहसील और पटवारी कार्यालय में सुविधा शुल्क भी देना पड़ता है. इसे देखते हुए राजस्व विभाग अब तुरंत नामांतरण की सुविधा शुरू करने जा रहा है। 

भ्रष्टाचार से मुक्ति की उम्मीद

इस पहल से राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों का कहना है कि सुगम एप से रजिस्ट्री शुरू होने के बाद पूरी पारदर्शिता के साथ रजिस्ट्री हो सकेगी. भुईंया रिकार्ड को सुगम एप से जोड़ दिया गया है. इसमें जो रिकार्ड होगा, उसके आधार पर रजिस्ट्री प्रक्रिया होगी. रजिस्ट्री में गड़बड़ी की सभी आशंकाएं खत्म हो जाएंगी. ऐसे में राजस्व रिकॉर्ड सही होने पर ही रजिस्ट्री हो सकेगी और नामांतरण भी 24 घंटे के अंदर हो सकेगा।

अभी रजिस्ट्री करवाने के बाद नामांतरण करवाने के लिए तहसील कार्यालय जाना होगा और वहां आवेदन करना होगा। अब रजिस्ट्री होने के साथ ही आवेदन पटवारी और तहसीलदार की लॉगइन आईडी पर पहुंच जाता है।

रजिस्ट्रार का आवेदन संबंधित तहसीलदार के पास डिस्प्ले होने लगता है। क्रेता-विक्रेता के आने और विज्ञापन आने के बाद नामांतरण की प्रक्रिया भी हो जाती है। नामांतरण के लिए तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…