नशे के कारोबार पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 202 नग सोल्यूशन ट्यूब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा

नशे के कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए आरोपी ओमंग देवांगन को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 202 नग सोल्यूशन ट्यूब बरामद किया है. आरोपी अमर सायकल स्टोर का मालिक बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी ओमंग के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. मामला पिपरिया थाना के छोटे बाजार का है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी ओमंग अमर सायकल स्टोर के नाम से एक दूकान का संचालन करता था. यहां वो साइकिल पंचर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सोल्यूशन को ऊंची कीमत पर बच्चों को नशा करने के लिए बेचता था. यह सोल्यूशन एक हानिकारक पदार्थ है, जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है. सूचना पर पुलिस ने सुनियोजित योजना बनाई और एक व्यक्ति को आरोपी के पास ग्राहक बनाकर भेजा. जिसके बाद आरोपी को सोल्यूशन ट्यूब बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

आरोपी के कब्जे से 202 नग सोल्यूशन ट्यूब बरामद किया गया है. आरोपी ने पुलिस, गवाहों और आपराधिक गतिविधियों को जारी रखने की धमकी भी दी. आरोपी ओमंग देवांगन के विरुद्ध धारा 126, 135(3) भा.दं.स. के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…