त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : प्रदेश में 2 बजे तक 45.52 प्रतिशत मतदान

त्रिस्तरीय-पंचायत-चुनाव-:-प्रदेश-में-2-बजे-तक-45.52-प्रतिशत-मतदान

रायपुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 53 विकासखंड में जारी है. स्थानीय सरकार चुनने मतदाताओं में भारी उत्साह है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई है. प्रदेश में 2 बजे तक 45.52 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें 43.50 % पुरुष और 46.12% महिला मतदाता और अन्य -5.77 प्रतिशत अन्य वोटर मतदान कर चुके हैं.

एक बजे तक रायपुर जिले में 49.32% मतदान हुआ है. वहीं आरंग में 43.79% मतदान हो चुका है. इसमें महिला 45.89% और पुरुष 41.68% मतदाता शामिल हैं. वहीं अभनपुर में 57.01% वोटिंग हो चुकी है. इसमें महिला 57.70 % पुरुष 56.30% शामिल हैं. बिलासपुर जिले में 1 बजे तक 38.30 प्रतिशत मतदान हो चुका है. यहां 5 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य और 130 सरपंच पद के लिए मतदान जारी है. 1 बजे तक धमतरी जनपद में 52.31% और मगरलोड जनपद में 49.96% मतदान हुआ है. सरगुजा में 53.07 प्रतिशत, रायगढ़ में 41.34 प्रतिशत, दुर्ग में 45.19 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…