बैग के लिए छलांग लगाने वाली थी छात्रा

कालेज में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

सागर, संवाददाता

सागर डिग्री कालेज में हाई वोल्टेज ड्रामा डिग्री कालेज की छात्रा आत्महत्या करने कालेज की तीसरी मंजिल पर चढ़ी बता दें की सरिता दांगी नामक लड़की का आज एम ए फ़स्टियर दूसरा पेपर था जब छात्रा पेपर देने पहुची तो उसका हैंड बेग गुम गया था और इसकी शिकायत छात्रा सरिता ने कॉलेज प्रबंधन से भी की थी लेकिन कालेज प्रबंधन ने उज़की बात को उसी थोप कर उसकी ही गलती बता दी जिस कारण छात्रा सरिता परेशान हो कर कालेज की तीसरी मंजिल पर पहुच कर आत्महत्या का प्रयास करने लगी जब छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ तो कालेज प्रबंधन और डिग्री कालेज छात्राओं के होश उड़ गए इस पूरे घटनाक्रम में सागर एसपी तरुण नायक और पुलिस के अधिकारी पहुच गय और उस छात्रा से बातचीत कर उसको मनाया गया जब पूरे घटनाक्रम के बारे में डिग्री कालेज प्रिन्सपाल ईला तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा की छात्रा सरिता की शिकायत पर कालेज के सारे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख कर उसका बता दिया गया था लेकिन वो कालेज की छत पर पहुच कर आत्महत्या क्यो करने जा रही थी इस बात का जवाब कालेज की प्रिन्सपाल नही दे पाई इस हाई वोल्टेज ड्रामा के चलते पूरे कालेज प्रबंधन से लेकर पुलिस प्रशासन और छात्राओं के हाथ पैर कुछ समय के लिए फूल गय थे

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…